20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डीएम ने की विस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई.

जहानाबाद नगर

. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने की. बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों को पूरी गंभीरता और पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप निष्पादित किया जाए तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि ईवीएम, कार्मिक, पोस्टल बैलेट, वाहन, नामांकन, मीडिया, व्यय अनुश्रवण एवं स्वीप कोषांग अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील हैं, इसलिए इनके संचालन में विशेष सावधानी और सतर्कता बरती जाए. साथ ही सभी कोषांग आपसी समन्वय बनाकर काम करें ताकि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हो. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार जिले में 26 अलग-अलग कोषांग बनाए गए हैं. इनमें कार्मिक प्रबंधन, प्रशिक्षण, वाहन, सामग्री, कानून-व्यवस्था, नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, आईटी एवं संचार, साइबर सुरक्षा, स्वीप, ईवीएम, वीवीपैट, मीडिया और सोशल मीडिया, व्यय अनुश्रवण, पोस्टल बैलेट, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन, ऑब्जर्वर प्रबंधन, वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी, बज्रगृह, केंद्रीय बल, पीडब्ल्यूडी मतदाता सुविधा, कार्मिक कल्याण, एकल खिड़की, डीइएमपी एवं एएमएफ आदि शामिल हैं. बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्मिक प्रबंधन कोषांग कर्मियों की वास्तविक उपलब्धता का सटीक आकलन करे. प्रशिक्षण कोषांग छोटे-छोटे समूहों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करे. मीडिया कोषांग निर्वाचन संबंधी सूचनाओं को व्यवस्थित रूप से संकलित कर समय पर प्रचार-प्रसार करे. स्वीप कोषांग विशेषकर उन मतदान केंद्रों पर जागरूकता गतिविधि चलाए, जहां पिछली बार मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel