जहानाबाद नगर.
भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय तथा एसपी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया. त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर डीएम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, एसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, इवीएम-वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी सह अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार एवं आईटी मैनेजर, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा जिलास्तरीय मान्यता प्राप्त राजैनिक दलों भाजपा, कांग्रेस, जदयू, माले, लोजपा, राजद, आप के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

