अरवल
. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चुनाव पूर्व किये जाने वाले विभिन्न प्रिवेंटिव एक्शन की समीक्षा की गयी. मद्यनिषेध के अंतर्गत देशी-विदेशी शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी पर विशेष बल देते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी चेक पोस्टों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गयी. डीएम ने एएमएफ सेल के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए. साथ ही सीएपीएफ के ठहरने हेतु अधिकतम सुविधाओं की व्यवस्था तथा उपलब्ध वाहनों की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से सेंसिटिव एवं क्रिटिकल बूथों की समीक्षा करते हुए प्रिवेंटिव एक्शन और भेद्यता मानचित्रण की प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा की गयी.बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ इमानुल हक मैगनू, उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

