कलेर . प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों के बच्चों को सोमवार को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत कृमि संक्रमण को रोकने के लिए दो वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों के बीच के बीच अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई इस कार्य में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के लिए दवा खिलाई गई. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि क्रीमी नाशक दवा क्रीमी को ऊर्जा अवशोषित करने से रुकती है जिससे बच्चों को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है यह दवा परजीवी कृमियों को मारकर और उनकी वृद्धि को रोककर काम करती है जिससे बच्चों में खून की कमी से भी राहत मिलती है जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होता है. इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण स्वास्थ्य कर्मियों एवं आईसीडीएस के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

