जहानाबाद नगर. जहानाबाद नगर स्थित राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति रानी को एनडीए द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान अमर्यादित भाषा के प्रयोग को लेकर विवादों में घिरना पड़ा है. 4 सितंबर को अरवल मोड़ के समीप बंद समर्थकों के विरुद्ध कथित रूप से आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा में बयान देने का आरोप उन पर लगाया गया है, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षिका को 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि एक शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद पर रहते हुए इस प्रकार का आचरण विभाग की छवि को धूमिल करता है और यह लोक सेवक आचार संहिता 2005 के विरुद्ध है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

