जहानाबाद नगर. जिले में स्वच्छता ही सेवा-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया गया. इस अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम सुबह अस्पताल मोड़ से प्रभात फेरी के साथ की गयी. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. प्रभात फेरी अस्पताल मोड़ से होते हुए समाहरणालय परिसर तक निकाली गयी. इसके बाद अस्पताल मोड़ के निकट सफाई अभियान चलाया गया, जिसकी शुरुआत उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में की. इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना था कि स्वच्छता ही सर्वोपरि है और स्वच्छ समाज ही स्वस्थ समाज की पहचान है.
मुख्य कार्यक्रम गौतमबुद्ध उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ. विधायक सुदय यादव तथा डीडीसी डॉ प्रीति की उपस्थिति रही. इस अवसर पर वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया. विधायक ने छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि हमें केवल पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल भी करनी है, क्योंकि वृक्ष हमारी आने वाली पीढ़ी का आधार हैं. इसी क्रम में सदर अस्पताल में भी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ विधायक तथा डीडीसी द्वारा किया गया. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और शिक्षा संबंधी जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है, ताकि वे स्वयं सशक्त बनें और अपने परिवार व समाज को भी सशक्त बना सकें। इस अवसर पर महिलाओं और किशोरियों को संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, स्वास्थ्य परीक्षण, मासिक धर्म स्वच्छता एवं परिवार कल्याण संबंधी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य जनसहभागिता को बढ़ावा देना है. सामूहिक प्रयास से ही हम अपने परिवेश को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं. इस अवसर पर डीडीसी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की परिस्थिति में जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है. इसका समाधान केवल सामूहिक प्रयास और पर्यावरण संरक्षण से ही संभव है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन दोनों ही जीवन के लिए आवश्यक हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी, अस्पताल मोड़ सफाई अभियान, पौधारोपण, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वच्छता शपथ, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, निदेशक डआडीए, सिविल सर्जन, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे. अंत में जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं और स्वच्छता के इस महा-सेवा पर्व में शामिल होकर अपने जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं. यह स्वच्छता ही सेवा-2025 का कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायतों में भी उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी