20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का किया गया शुभारंभ

महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तीकरण समाज तथा राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है.

जहानाबाद नगर. महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तीकरण समाज तथा राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है. इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के साथ समन्वित रूप से संचालित किया जा रहा है. इस अभियान का शुभारंभ सदर अस्पताल में विधायक, जहानाबाद विधानसभा सुदय यादव एवं डीडीसी डॉ प्रीति के कर-कमलों द्वारा किया गया है. विशेष पखवाड़ा के दौरान जिले के कुल 178 स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं एवं किशोरियों को विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. स्वास्थ्य शिविरों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच, मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, किशोरियों एवं महिलाओं का एनीमिया जांच एवं परामर्श, शारीरिक कमजोरी एवं यक्ष्मा जांच, अनुसूचित जनजाति वर्ग की विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श, मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का वितरण, बच्चों के लिए टीकाकरण सुविधा, मासिक धर्म स्वच्छता एवं पोषण पर कार्यशालाएं, खाना पकाने के तेल की खपत को 10 प्रतिशत तक कम करने के लिए जागरूकता अभियान तथा पोषण परामर्श एवं स्वास्थ्य सत्र जैसी सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 4835 महिलाएं, 1329 पुरुष एवं 331 लाभार्थियों को एचपीवी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गयी. अभियान में महिलाओं के साथ-साथ महिला जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता एवं कन्या विद्यालय की छात्राएं भी स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श से लाभान्वित हो रही हैं.

अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन की समस्त महिलाओं एवं किशोरियों से अपील करता है कि वे निकटतम स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर जांच एवं परामर्श का लाभ लें. साथ ही अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़कर अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएं और एक स्वस्थ, सशक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel