12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी में मंगलवार की अहले सुबह बरगद के पेड़ पर एक युवक का लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के रतनबिगहा के रहने वाले चंदन मांझी (29 वर्ष) के रूप में हुई है जो फिलहाल महीनों से कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी स्थित ससुराल में रह रहा था.

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी में मंगलवार की अहले सुबह बरगद के पेड़ पर एक युवक का लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान काको थाना क्षेत्र के रतनबिगहा के रहने वाले चंदन मांझी (29 वर्ष) के रूप में हुई है जो फिलहाल महीनों से कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी स्थित ससुराल में रह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही कल्पा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. साथ ही शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम करा दाह-संस्कार के लिए शव को परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी मालती देवी की शिकायत पर थाने में पड़ोसी विजय मांझी, उनके दो पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ नाम जाट प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है, लेकिन पुलिस की प्राथमिकी जांच में मजदूर की मौत संदेहास्पद दिख रही है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि सोमवार की रात मृतक की पत्नी से विवाद हुआ था. इसके बाद यह घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजन से मिले शिकायत एवं जांच-पड़ताल में जो बिंदु सामने आयी है, उसके आधार पर हत्या, आत्महत्या दोनों पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि मृतक के परिजन ने पड़ोसी विजय मांझी पर मौत के घाट उतार कर फांसी के फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की माने तो कुछ महीने पूर्व पड़ोसी विजय मांझी से चंदन मांझी एवं उसके परिवार के बीच घरेलू विवाद को लेकर आपसी रंजिश में मारपीट एवं मुकदमा भी हुआ था. इसी बात को लेकर मृतक के परिजनों में पड़ोसी को लेकर आक्रोश है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर गौर कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम का भी सहारा लिया है जहां एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किये हैं. अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मजदूर की हत्या हुई या फिर आत्महत्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel