12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे व्यक्ति का शव गौरापुर पुल के नीचे मिला

परसबिगहा थाना क्षेत्र के गौरापुर पुल के नीचे सोमवार को पानी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अरवल जिले के सैदपुर धावा निवासी मिथिलेश कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है.

रतनी

. परसबिगहा थाना क्षेत्र के गौरापुर पुल के नीचे सोमवार को पानी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अरवल जिले के सैदपुर धावा निवासी मिथिलेश कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार वह अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का देखने जहांगीरपुर आये थे. लड़का देखकर लौटते समय उन्होंने पत्नी से मोबाइल पर बातचीत में बताया था कि वे जहानाबाद स्टेशन पर हैं. इसके बाद उनका फोन अचानक कट गया और रातभर मोबाइल स्विच ऑफ रहा. प्रतीक्षा के बावजूद जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन रात में ही जहानाबाद पहुंच गये और काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह एक ऑटो चालक ने पुल के नीचे पानी में शव पड़े होने की सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान मिथिलेश कुमार के रूप में हुई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पुत्री अंजली कुमारी ने बताया कि पिता पटना में सुधा डेयरी में काम करते थे. उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन इसे संदिग्ध मौत बता रहे हैं और पूछ रहे हैं कि जब उन्होंने फोन पर जहानाबाद में होने की बात कही तो गौरापुर पुल तक कैसे पहुंचे और पानी में कैसे गिरे, यह अब तक रहस्य बना हुआ है. थानाध्यक्ष के अनुसार मामले में लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel