हुलासगंज.
हुलासगंज में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय मनोज पासवान की मौत हो गयी. वे मिर्जापुर गांव के निवासी थे और हुलासगंज बाजार से घरेलू सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे. बारिश और अंधेरे के कारण उन्हें सड़क किनारे झुका हुआ एक पेड़ दिखाई नहीं दिया. पेड़ की डाल काफी नीचे लटक रही थी, जिससे उनका सिर सीधे उस डाल से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज पासवान मौके पर ही बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल और फिर पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनकी मृत्यु से गांव में शोक की लहर है. यदि पेड़ों की समय पर छंटाई होती, तो यह हादसा नहीं होता. वे प्रशासन से सड़क किनारे पेड़ों की नियमित देखरेख और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

