करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड में संचालित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुक को समय पर प्राप्त हो सके.
बीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुक को समय पर मिले, इसके लिए सभी कर्मी अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करें और समय पर कार्य को पूरा करें जिन विभागों में कार्य समय अनुसार पूरा नहीं किया जाएगा. वैसे लोगों के खिलाफ बरिय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

