जहानाबाद. शहर के ठाकुरबारी और गौरक्षणी के बीच संगम घाट पर बनी पुलिया के तोड़े जाने से शहर के लोग पिछले ढाई महीने से परेशान हैं. अब जब दशहरा और छठ का पर्व नजदीक है तो शहर के श्रद्धालुओं की पेशानी पर चिंता की लकीरें उभर रही है क्योंकि बगैर पुलिया के ठाकुरबाड़ी से गोरक्षणी देवी मंदिर जाना बहुत मुश्किल होगा जबकि प्रत्येक वर्ष दशहरा के समय ठाकुरबाड़ी में बड़ी देवी के दर्शन के बाद अधिकांश श्रद्धालु गौरक्षणी देवी मंदिर जरूर जाते हैं़ ठाकुरबाड़ी से गौरक्षणी जाने के लिए संगम घाट पर शिव मंदिर के सामने से गौरक्षणी देवी मंदिर के लिए नदी पर बनी पुलिया उनके लिए आसान रास्ता था़. दशहरा के अवसर पर ठाकुरबाड़ी में भारी मेला लगता है जिसमें जहानाबाद शहर के अलावा पूरे जिले के लोग मां दुर्गा व देवी दर्शन और मेला घूमने के लिए आते हैं. यहां आने वाले अधिकतर श्रद्धालु गौरक्षणी देवी मंदिर भी जरूर जाते हैं. पुलिया क्षतिग्रस्त थी जिसके कारण उस पर वाहनों का परिचालन खतरनाक हो सकता था हालांकि पैदल आने-जाने में दिक्कत नहीं थी. जिला प्रशासन ने पहले पुलिया के दोनों और बैरियर लगाया था ताकि कोई वाहन उसमें प्रवेश न कर सके।. किंतु लोगों ने बैरियर को तोड़ दिया और बेधड़क वाहनों का आवागमन जारी रखा. जिसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से पुलिया के मुहाने को तोड़ दिया उसके बाद से ठाकुरबाड़ी से गोरक्षणी देवी मंदिर और गौरक्षणी से ठाकुरबाड़ी उक्त पुलिया से होकर आना जाना बंद हो गया. जहानाबाद शहर और गौरक्षणी के लोगों को इस बात का दुख है. कि प्रशासन के द्वारा बगैर कोई वैकल्पिक इंतजाम किये शहर को गौरक्षणी से जोड़ने वाली पुलिया को तोड़ दिया गया. शहर के ठाकुरबाड़ी में दरधा नदी पर यह पैदल पथ करीब डेढ़ से दो दशक पहले बनाया गया था. पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. अब जबकि दशहरा और छठ का पर नजदीक आ रहा है तो इसको लेकर लोगों में एक बार फिर रोष सामने आ रहा है. शहर के श्रद्धालुओं का कहना है कि ठाकुरबाड़ी मेला स्थल से गौरक्षणी देवी मंदिर जाना अब काफी मुश्किल हो गया है जबकि दशहरा में सारे श्रद्धालु उसी पुल से होकर देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे. अब उन्हें खान बहादुर रोड होकर जाफरगंज पुलिया पार करने के बाद जाफरगंज और गौरक्षणी होते हुए देवी मंदिर आना पड़ेगा। जो काफी घुमावदार और लंबा रास्ता है। दूसरा मार्ग महिला थाने से होकर गांधी मैदान पहुंचने के बाद गांधी मैदान के अंतिम छोर से पुलिया पारकर गौरक्षणी देवी मंदिर जाना होगा. यह रास्ता भी घुमावदार और काफी लंबा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जहानाबाद और गौरक्षणी के आम शहरी के अलावा छठ पूजा समिति के लोगों का भी कहना है कि दशहरा से ज्यादा दिक्कत छठ पर्व के दौरान होगी. क्योंकि ठाकुरबाड़ी घाट बहुत छोटा है और उसमें भारी भीड़ लगती है. ठाकुरबाड़ी के अलावा गौरक्षणी देवी मंदिर की ओर छठ घाट पर छठ पर्व करने वाले श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा लगा रहता है. छठ पर्व करने वाले श्रद्धालु ठाकुरबाड़ी स्थित पुल से होकर ही गौरक्षणी छठ घाट पर जाते थे। जो इस साल नहीं जा पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

