10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा महज राजनीतिक ड्रामा : जदयू

बिहार में शुरू हो रही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की तथाकथित बिहार अधिकार यात्रा को जनता दल यूनाइटेड की जिला इकाई जहानाबाद ने पूरी तरह से निराधार, भ्रामक और प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला बताया है.

जहानाबाद सदर.

बिहार में शुरू हो रही राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की तथाकथित बिहार अधिकार यात्रा को जनता दल यूनाइटेड की जिला इकाई जहानाबाद ने पूरी तरह से निराधार, भ्रामक और प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला बताया है. जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने एक प्रेस बयान जारी करके कहा कि तेजस्वी यादव का यह दौरा किसी जनसरोकार के लिए नहीं, बल्कि एक हताश और दिशाहीन राजनीतिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकना है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की जनता को बरगलाने निकले हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके 15 साल के परिवारिक शासन में बिहार को क्या मिला? जो लोग खुद भ्रष्टाचार और कुशासन के प्रतीक रहे हैं, वो अब नैतिकता की बात कर रहे हैं – यह एक हास्यास्पद स्थिति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कानून-व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के साथ साथ महिला के विकास में जो कार्य किए है वो ऐतिहासिक प्रगति की है, वह तेजस्वी जी को शायद दिखता नहीं. जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने बिहार अधिकार यात्रा पर बताया कि तेजस्वी जी को अधिकार की बातें करने से पहले अपने पिता लालू यादव के शासन काल की याद करनी चाहिए, क्या वह बिहार का अधिकार था, जब अपहरण उद्योग चरम पर था? नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को अंधकार से निकालकर विकास की रोशनी दी है. जदयू ने सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वो जमीन पर दिखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel