23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad news : स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत, एक सप्ताह में निकाला जायेगा टेंडर

jehanabad news : मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में नगरपालिका बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय, पीएम आवास योजना से वंचित पात्र लाभुक करें आवेदन

अरवल. नगर परिषद के सभागार में मुख्य पार्षद साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगरपालिका बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि नगर के जो भी लाभार्थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के शर्तों के अंतर्गत लाभ नहीं लिये हैं, उन्हें किसी भी साइबर कैफे से आवेदन कराकर कार्यालय नगर परिषद में जमा करें. जमा करने के बाद कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्ति अधिकारी द्वारा स्थल की भौतिक जांच की जायेगी. जांच के बाद सही पाये जाने पर उनके आवेदन को स्वीकृति के लिए नगर विकास आवास विभाग पटना भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर नगर के कई हिस्सों में आम गरीबों से बिचौलियों के माध्यम द्वारा पैसा मांगने की कई शिकायत प्राप्त हो चुकी है, इसलिए समस्त नगरवासियों से किया गया कि ऐसे बिचौलियों से सावधान रहें. नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों पर चर्चा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी जग्रन्नाथ यादव ने कहा कि इइएसएल द्वारा जो एकरनामा की गयी थी उसका समय सीमा समाप्त हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए टेंडर किया जायेगा. साथ ही नगर के वैसे सभी स्थलों पर जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगायी गयी है उसे एक सर्वे के माध्यम से चयनित कर नयी लाइट क्रय करते हुए लाइट लगायी जायेगी. बैठक में लोक स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, नगर मिशन प्रबंधक सौरव कुमार, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रवि रंजन कुमार एवं समस्त वार्ड पार्षद एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel