किंजर.
रविवार को भारतीय जनता पार्टी, करपी मंडल का बैठक पार्टी के द्वारा आयोजित सेवा पखवारा कार्यक्रम को लेकर, मंडल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में खासकर सेवा मनाने के लिए आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम तक किया गया तथा सभी शक्ति केंद्र पर प्रभारी की नियुक्ति की गयी. सेवा पखवारा में मुख्य कार्यक्रम के रूप में सफाई अभियान, रक्तदान, सिविल चिकित्सा शिविर, खेलकूद प्रतियोगिता, मां के नाम पर हर एक बूथ पर पौधारोपण करना इत्यादि कार्यक्रम शामिल है. खासकर आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बूथ स्तर पर मानना है, उसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन के अवसर पर वृहद पैमाने पर सभी बूथ पर कार्यक्रम करना है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सभी बूथ पर गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करना. बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में करपी मंडल के प्रभारी रामाशीष दास, जिला उपाध्यक्ष संगीता कुशवाहा, जिला महामंत्री संजीत सिंह, आशुतोष पांडेय, उदय यादव, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

