जहानाबाद
. रविवार को एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. क्राइम बैठक में एसडीपीओ मनीषचंद्र चौधरी ने सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष से एक-एक कर लंबित कांडों के बारे में जानकारी ली एवं कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों से विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है, वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें. क्राइम बैठक में लंबित आपराधिक कांडों का उद्भेदन कैसे किया जाए, इस पर भी विशेष जोर दिया. बैठक में आपराधिक घटनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया गया. थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. शराब तस्करी एवं अवैध खनन में लिप्त माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही अपराधी पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.
थानाध्यक्षों को कहा कि आपराधिक घटना में शामिल होकर गलत धंधा करने वाले अपराधियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करें. विधि-व्यवस्था बिगड़ने वालों के खिलाफ धारा 107 एवं बाउंडडाउन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि विधि-व्यवस्था में कोई खलल पैदा न कर सकें. साथ ही आपराधिक मामलों में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही महत्वपूर्ण कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

