जहानाबाद. जिले के पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने सोमवार को नगर थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने जनता से संवाद करते हुए समस्या का समाधान की दिशा में उचित कार्रवाई कर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में लंबित आपराधिक कांडों की समीक्षा की एवं थानाध्यक्ष के साथ-साथ कांडों के अनुसंधानकर्ता से एक-एक बिंदु पर बातचीत करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने कार्यालय कक्ष में महिला थाना एवं एससी- एसटी थाने के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

