कलेर. बुधवार को परासी थाना के पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को 18 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा गश्ती चलायी जा रही थी तभी परासी स्थित चकिया गांव के पास संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया तो अन्य लोग भागने में सफल रहे परंतु डब्ल्यूपीओ कचरा गोदाम से 18 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर उपेंद्र चौधरी पिता प्रेमचंद चौधरी ग्राम चकिया को गिरफ्तार कर परासी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

