अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर अरवल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सेविका और सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. लोगों को इवीएम और मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. अभियान के दौरान पहले मतदान फिर जलपान और अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है जैसे स्लोगनों के साथ जागरूकता फैलायी गयी. वहीं उपस्थित लोगों को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी गयी. सेविका-सहायिकाओं ने बाहर कार्यरत लोगों से अपील की कि वे भी 11 नवंबर को अपने घर आकर मतदान करें. साथ ही मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वे बिना किसी डर या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

