10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा खेलों में करियर बनाएं एवं नये आयाम करें स्थापित : डीएम

पुरुषों की हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर तक नालंदा जिले के राजगीर खेल परिसर में होने जा रहा है.

जहानाबाद नगर. पुरुषों की हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर तक नालंदा जिले के राजगीर खेल परिसर में होने जा रहा है. बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने एवं युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग, बिहार द्वारा ट्रॉफी गौरव यात्रा निकाली जा रही है, जो राज्य के सभी 38 जिलों से होकर गुजरेगी. इसी क्रम में हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जहानाबाद पहुंची. जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार एवं उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने ट्रॉफी गौरव यात्रा दल का स्वागत किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मशाल प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक एवं विभिन्न खेल विधाओं से जुड़े बच्चे मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि बिहार से लगातार प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. पहले हमारे खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर रहना पड़ता था, परंतु अब बिहार स्वयं बड़े आयोजनों का केंद्र बन रहा है. उन्होंने इसे खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे ने सर्वप्रथम राजगीर खेल परिसर में पुरुषों की एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के प्रयासों से खेल के क्षेत्र में नित नई प्रगति हो रही है. जिले के युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाते हुए खेलों में करियर बनाने एवं नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया. उन्होंने गर्व व्यक्त किया कि बिहार अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता, राष्ट्रीय यूथ गेम्स एवं एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप जैसे आयोजनों की मेजबानी सफलता पूर्वक कर चुका है.

प्रतिभागी टीमें : इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत, चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलेशिया एवं ओमान सहित सात देशों की टीमें भाग लेंगी और एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी. यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि बिहार में खेल संरचना का सतत विकास हो रहा है. मेडल लाओ, नौकरी पाओ जैसी योजनाओं से खिलाड़ियों को आर्थिक बल मिल रहा है, वहीं युवा खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा रही है. विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है, जिससे नई प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है. जिला विशेषकर भारोत्तोलन एवं रग्बी में अपनी अलग पहचान बना रहा है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी शिल्पी आनंद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पूनम कुमारी ने पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel