8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 16 अक्तूबर तक मनाया जायेगा सेवा पर्व

जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अरवल जिले में ‘सेवा पर्व’ मनाया जायेगा.

अरवल.

जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अरवल जिले में ‘सेवा पर्व’ मनाया जायेगा. इस एक महीने के अभियान में स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, जल और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न विषयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को की जाएगी. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा-2025 के थीम पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम 17 सितंबर से दाे अक्टूबर तक किया जायेगा. समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस निदेशालय के अंतर्गत 8वां राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किशोरियों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी. इस कार्यक्रम मे पुरुषों की सहभागिता पर विशेष बल दिया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत ””””””””हर घर स्वच्छता, हर घर सुजलता थीम पर सभी जल स्त्रोतों की साफ सफाई, हर घर नल का जल की उपलब्धता के संबंध में कार्य किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के तहत “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान की थीम पर सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष अभियान चलाते हुए महिला स्वास्थ्य संबंधी कार्य किये जोयेगें. वन विभाग के तहत सेवा पर्व के दौरान एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण का अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel