14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

ित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना किया जाना है. जिसके अंतर्गत जहानाबाद जिले का कुल 05 लक्ष्य निर्धारित है.

जहानाबाद नगर. वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना किया जाना है. जिसके अंतर्गत जहानाबाद जिले का कुल 05 लक्ष्य निर्धारित है. मेधा सूची तैयार करने के लिए दैनिक समाचार पत्र में आवेदन प्राप्त करने के लिए सूचना प्रकाशन किया गया था तथा जिले के बेवसाइट पर भी अपलोड किया गया था. समय सीमा समाप्ति के बाद कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं. डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर डीडीसी डॉ प्रीति के द्वारा जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इस योजना के उद्देश्य, लाभार्थी की अहर्ता, वित्तीय सहायता, चुने गये लाभार्थी का प्रशिक्षण तथा अपेक्षित परिणाम जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. चुने जाने वाले लाभार्थियों का चयन का आधार तय उम्र सीमा (18-27 वर्ष), युवा उद्यमी की प्राथमिकता, एक प्रखंड से एक लाभार्थी का चयन, जिन प्रखण्डों में पूर्व से ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित है, उन प्रखण्डों में उनके आवेदनों पर विचार न करना जैसे अहर्ता शामिल है. साथ ही लाभार्थी उद्यमी को विज्ञान संकाय से 10वीं पास तथा कम्प्यूटर का ज्ञान की अनिवार्यता सम्मिलित है. प्रारंभ में लाभार्थी को योजना की लागत का 1.5 लाख रूपये स्वयं वहन करना है. प्रयोगशाला स्थापित करने के बाद भारत सरकार के द्वारा ग्राम स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए एक मुश्त 1.5 लाख रूपये का अनुदान के रूप में लाभुक का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है. जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति से प्राप्त उद्यमियों के प्रस्ताव को राज्यस्तरीय कार्यकारिणी समिति को भेजा जाना है जो अंतिम रूप से प्रस्तावों को अनुमोदित करेगी. पूरी प्रक्रिया में अधिकतम एक माह का समय निर्धारित है. राज्य सरकार उद्यमियों को प्रयोगशाला की स्थापना के 15 दिनों के अंदर वित्तीय सहायता जारी करेगी. जिलास्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सदस्य सचिव के रूप में उपस्थित थे. साथ ही समिति के अन्य सदस्य सहायक निदेशक (रसायन), जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रधान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र मृदा, शष्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel