जहानाबाद नगर. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में स्काउट-गाइड कैडेट्स की बैठक जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. हरिशंकर कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी व 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं को बूथ पर मतदान कराने में स्काउट-गाइड कैडेट सहयोग करेंगे. इसकी सूची नोडल पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी कोषांग को सौंप दी गयी है. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आदर्श व पिंक बूथों पर भी कैडेट्स की तैनाती की जायेगी. ये कैडेट मतदाताओं को लाइन में लगवाने, व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराने और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे. प्रखंड स्तरीय नोडल के रूप में मखदुमपुर से सलोनी कुमारी, घोसी से शिवम कुमार, हुलासगंज से अमृता कुमारी, मोदनगंज से रोहित कुमार, काको से तैयबा साइबा, जहानाबाद से रविरंजन कुमार, रतनी-फरीदपुर से नीतीश कुमार नामित किये गये हैं. जिला स्तर पर खुशी कुमारी और संजीव कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. स्काउट-गाइड के सभी स्वतंत्र दल, कंपनी एवं विद्यालय स्तरीय कैडेट अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

