दीपंकर भट्टाचार्य ने केंद्र और राज्य सरकार पर बोला हमला
घोसी. हाइस्कूल के खेल मैदान में बुधवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पिछले पांच वर्षों के विकास कार्यों पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया. इस मौके पर जैसे ही उनका काफिला मैदान में पहुंचा, राजद के कुछ कार्यकर्ताओं ने रामबली हटाओ, घोसी बचाओ और स्थानीय उम्मीदवार हो जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने आम जनता से एक बार फिर समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. गरीबों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है और किसानों की फसल औने-पौने दामों में खरीदी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भूमिहीनों को जमीन देने के बजाय अंबानी-अडानी को लाभ पहुंचाया जा रहा है. महिलाओं को दस-दस हजार रुपये देने की बात पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ठगने की राजनीति है. आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने 65 प्रतिशत आरक्षण से वंचित कर जनता के साथ अन्याय किया है. सभा की अध्यक्षता माले नेता अरुण विंद ने की. कार्यक्रम में दीपंकर भट्टाचार्य को फूल माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सभा को राजद प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार चंद्रवंशी, नंदकिशोर यादव और माले विधायक रामबली सिंह यादव समेत कई स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

