16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले राहवीर को मिलेगी “25 हजार की राशि

सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों को रोकने और गोल्डन ऑवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नयी पहल शुरू की है. परिवहन विभाग द्वारा राह-वीर योजना की शुरुआत की गयी है. यह योजना प्रदेशभर में अप्रैल 2025 से लागू हो गयी है.

जहानाबाद नगर.

सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों को रोकने और गोल्डन ऑवर में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नयी पहल शुरू की है. परिवहन विभाग द्वारा राह-वीर योजना की शुरुआत की गयी है. यह योजना प्रदेशभर में अप्रैल 2025 से लागू हो गयी है. योजना का उद्देश्य गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को दुर्घटना के एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाना है, जिसे गोल्डन ऑवर कहा जाता है. इस दौरान घायलों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल जाए तो उनकी जान बचायी जा सकती है. वहीं जो भी व्यक्ति तत्परता से घायलों को अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है, उसे राह-वीर की उपाधि दी जाएगी और 25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जायेगा. इतना ही नहीं, पूरे राज्य से चयनित राह-वीरों में से 10 सबसे योग्य राह-वीरों को राष्ट्रीय स्तर पर एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा.

इस तरह होगा चयन : राह-वीर का चयन जिलास्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित एक समिति द्वारा किया जायेगा. यह समिति संबंधित थाने, अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करेगी. मूल्यांकन समिति में कलेक्टर, एसएसपी, सीएमएचओ तथा आरटीओ शामिल रहेंगे. यह समिति मासिक बैठक में प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा कर योग्य राह-वीरों का चयन करेगी.

एक राह-वीर को साल में पांच बार मिलेगा अवार्ड : योजना के तहत एक राह-वीर को अधिकतम पांच बार इस सम्मान के लिए चयनित किया जा सकेगा. राह-वीर की जानकारी केवल पुरस्कार हेतु उपयोग में लाई जायेगी और अन्य किसी कार्य में नहीं ली जायेगी. योजना का उद्देश्य न केवल दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर सहायता दिलाना है, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं को भी प्रोत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel