14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीडीओ ने कहा कि हम सभी को बच्चों के मुद्दे के प्रति संवेदनशील हो कर उन्हें विभिन्न तरह के शोषण से बचाने, अहितकर सामाजिक-सांस्कृतिक प्रचलनों को रोकने पर जोर दिया.

जहानाबाद नगर. जिला बाल संरक्षण इकाई और सेंटर डायरेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय योजना मिशन वातशल्य के अंतर्गत शुक्रवार को काको प्रखंड सभागार में प्रखंडस्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने किया. साथ में बीडीओ आशीष कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे. बीडीओ ने कहा कि हम सभी को बच्चों के मुद्दे के प्रति संवेदनशील हो कर उन्हें विभिन्न तरह के शोषण से बचाने, अहितकर सामाजिक-सांस्कृतिक प्रचलनों को रोकने पर जोर दिया. साथ ही उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से बच्चों के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2026-2027 में बाल हितैषी पंचायत के निर्माण में जीपीडीपी बजट में थीम-3 पर फोकस करने पर बल दिया. सेंटर डायरेक्ट प्रतिनिधि द्वारा कवच परियोजना के अंतर्गत पंचायतस्तर और ब्लॉक स्तर पर गठित बाल कल्याण व संरक्षण समिति की संरचना, कार्य, सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि द्वारा सरकार द्वारा वंचित बच्चों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे- दत्तक ग्रहण कानून, परवरिश सहित केस प्रबंधन एवं बाल अधिकार सुरक्षा आदि के बारे में अवगत कराया. मौके पर सीडीपीओ, बीपीआरओ, बीइओ, एलइओ, चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका कर्मी, डीसीपीयू कर्मी सहित उपस्थित लोगों को 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel