10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डेंगू रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार जरूरी

डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण के लिए अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण के लिए अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डीइओ, डीपीओ, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नगर पंचायत मखदुमपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला एपिडेमियोलॉजी आईडीएसपी, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला पीरामल प्रतिनिधि सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षक वर्ग के माध्यम से डेंगू संक्रमण और रोकथाम के संबंध में जागरूकता बढ़ाई जाए. सभी विद्यालयों में चेतना सत्र आयोजित कर मच्छरदानी का उपयोग, फुल कपड़ा पहनना, पानी जमा न होने देना, गमलों और आसपास की साफ-सफाई जैसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाए. डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग और जीविका दीदियों के माध्यम से डेंगू से बचाव और रोकथाम में व्यापक प्रचार-प्रसार और सहभागिता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिये गये, जहां भवन निर्माण हो रहा है, ताकि जलजमाव की स्थिति न बने. समाज कल्याण विभाग को आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से सामुदायिक चेतना अभियान चलाने और आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस एवं पेरासिटामोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में 5 बेड का मच्छरदानी युक्त वार्ड और पीसीएच, सीएचसी, आरएच अस्पताल में दो-दो बेड का मच्छरदानी युक्त वार्ड बनाया गया है. डेंगू जांच के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में रैपिड किट और सदर अस्पताल में कंफर्म जांच के लिए एलिसा रीडर मशीन उपलब्ध है. डीएम ने बताया कि जिले में डेंगू मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रभावित गांवों में तकनीकी मेलाथियान फॉगिंग करायी जा रही है. इसके अतिरिक्त, आइएडी सेंटर से समन्वय स्थापित कर जिला एवं प्रखंड स्तर के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि फाइलेरिया मरीजों को लाभान्वित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel