12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं पदाधिकारी : एडीएम

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अनेको गतिविधियों को आयोजित कर सड़क के मानकों से आमजनों को रूबरू कराया जा रहा है.

जहानाबाद नगर. परिवहन विभाग, बिहार सरकार तथा डीएम के संयुक्त तत्वावधान मे जिला परिवहन कार्यालय, द्वारा जनवरी माह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अनेको गतिविधियों को आयोजित कर सड़क के मानकों से आमजनों को रूबरू कराया जा रहा है. गुरुवार को इसी क्रम में अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय द्वारा कारगिल चौक से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया तथा मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगों को सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी भी दी गयी. इसके साथ ही अपर समाहर्ता द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जन जन तक सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी देने के लिए जागरूकता रथ का भी परिचालन कर लोगों को जागरूक किया गया. अपर समाहर्ता द्वारा मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगों को शपथ दिलायी गयी. साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का जानकारी साझा की गयी. साइनेज को देख कर पथ पर वाहन चलाने की जानकारी दी गयी. अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि जन-जन को सड़क सुरक्षा की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ का परिचालक 31 जनवरी तक जिले की सभी पंचायत, टोलों में किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा से संबंधित अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम तेजनारायण राय के साथ-साथ जिला परिवहन पदाधिकारी अविनाश कुमार, सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता, होमा इरफान, वरीय उपसमाहर्ता नेहा, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी करिश्मा सिंह, मोटर यान निरीक्षक ब्रजकिशोर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel