जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित विकास भवन सभागार में डीडीसी डॉ प्रीति ने नलकूपों के रखरखाव एवं संचालन को लेकर बैठक किया. बैठक में डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित राजकीय नलकूप योजना कृषि विकास एवं जल संरक्षण के मद्देनजर एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके सही संचालन से किसानों को फायदा होगा. बैठक में सभी बीडीओ, बीपीआरओ, जिले के 67 पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं लघु सिचाई प्रमंडल के अभियंताओं ने शिरकत किया. राजकीय नलकूप योजना के प्रति जानकारी साझा करते हुए डीडीसी ने कहा कि सिचाई के अन्य साधनों के मुकाबले ट्यूबवेल का निर्माण काफी कम समय में किया जा सकता है. यह सिचाई के दृष्टिकोण से विश्वसनीय श्रोत भी है. इसलिए आवश्यक है कि जिले में संस्थापित सभी राजकीय नलकूपों का प्राथमिकता के तौर पर सुचारू संचालन किया जाए और इस महत्वपूर्ण साधनों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए. कार्यक्रम में शामिल पंचायत के मुखिया को राज्य सरकार के नलकूप संचालन के निर्गत प्रविधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सभी मुखिया से राजकीय नलकूपों के सुचारू संचालन का निर्देश दिया. कहा कि संचालन में किसी प्रकार की समस्या आने पर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा तत्काल समाधान किया जाएगा. बैठक में नलकूपों के रखरखाव एवं संचालन के लिए किए गए कार्यों से संबंधित एमबी बुक करने को लेकर भी निर्देशित किया गया. कार्यक्रम के दौरान लघु सिचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने नलकूपों के संचालन के लिए पंचायत के दायित्व एवं विभागीय अभियंताओं की जवाबदेही पर भी विस्तार से चर्चा की. साथ ही नलकूपों के संचालन में आवश्यक प्रावधानों के संबंध में भी सूचना साझा किया. कार्यक्रम में लघु सिचाई प्रमंडल के अभियंता, पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

