Jehanabad : जिले में नामांकन की तैयारी अंतिम चरण में

बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन की तैयारी अंतिम चरण में है
जहानाबाद नगर.
बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन की तैयारी अंतिम चरण में है. नामांकन को लेकर तैयारी पूरे जोर-जोर से किया जा रहा है. अनुमंडल कार्यालय में बैरिकेडिंग के साथ ही आरओ कक्ष को भी व्यवस्थित किया जा रहा है, ताकि नामांकन करने आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था किया जा रहा है. वहीं नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों का रास्ता विधानसभा बैरिकेडिंग कर चिह्नित कराया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार का कोई भी परेशानी न हो. नामांकन स्थल व सिंगल विंडो केंद्र का समुचित साफ सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था कराया गया है. नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था की गयी है. सिंगल विंडो पर जो भी आवेदन प्राप्त होता है उसे ससमय निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जा रहा है. अभ्यर्थियों को नामांकन के समय देने वाले प्रपत्रों को समुचित रूप से तैयार किया जा रहा है. जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा तथा घोसी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची निबंधक पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अमू अमला है. ऐसे में नामांकन की पूरी प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय में ही संपन्न होगा. तीनों निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित किया गया है जहां नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बताया गया कि नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थी जो की बिहार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से संबंधित होंगे, उन्हें सिर्फ एक प्रस्तावक की आवश्यकता होगी, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी. हालांकि आरओ कक्ष में प्रत्याशी सिर्फ चार लोगों को ही अपने साथ ले जा सकते हैं. नामांकन केंद्र से 100 मीटर की परिधि में प्रत्याशी सिर्फ तीन गाड़ियां ही ले जा सकते हैं. ऐसे में प्रत्याशी के समर्थक नामांकन केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही रुकेंगे. नामांकन को लेकर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है, ताकि नामांकन केंद्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










