कलेर. दुर्गापूजा एवं अन्य महत्वपूर्ण उत्सवों को लेकर पुलिस काफी एक्शन मोड में दिख रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि दुर्गापूजा एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्वों को देखते हुए पुलिस काफी मुस्तैद है. थाना क्षेत्र के सर्वजैनिक स्थलों एवं बैंकों पर पुलिस की विशेष नजर होगी. इन जगहों के आसपास आसामाजिक तत्वों को पहचान की जायेगी एवं उनके ऊपर कड़ी करवाई की जायेगी. उन्होंने बताया की खास तौर पर बैंकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
बैंकों में दिन एवं रात दोनों समयों में पुलिस की चौकसी रहेगी. इन जगहों में मेरे द्वारा भी निश्चित तौर पर भ्रमण किया जाएगा जिसका सिर्फ एक दिन उद्देश्य होगा बैंक के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों को नहीं पहुंचने देना एवं उनकी गतिविधि को समाप्त करना. उन्होंने यह भी कहा कि पर्व त्योहार के मद्देनजर अक्सर असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है और वे पर्व त्योहार में बाधा पैदा करने का प्रयास करते हैं इसलिये पुलिस अभी से ही इन जगहों पर विशेष चौकसी रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

