घोसी. व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रामसंतोष शर्मा के पॉकेट से 10 हजार रुपये नकद निकाल कर ऑटो पर सवार होकर भाग रहे अपराधियों को घोसी पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी में नालंदा जिला अन्तर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के चौड़ासी गांव के चितरंजन पासवान, आयुष कुमार व नूरसराय के विनोद कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में व्यापार मंडल अध्यक्ष रामसंतोष शर्मा के लिखित आवेदन के आधार पर पांच अपराधी के खिलाफ घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष रामसंतोष शर्मा से बीते शुक्रवार को खपुरा मोड़ पर से ऑटो पर बैठा कर घोसी बाजार की तरफ आने के क्रम में ऑटो पर सवार अपराधियों द्वारा पॉकेट से दस हजार रुपये नकद निकाल कर व्यापार मंडल अध्यक्ष को प्रखण्ड मुख्यालय के समीप उतार कर सभी अपराधी ऑटो पर सवार होकर भाग रहा था, जिसकी सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जहानाबाद-एकंगरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर मिल्की गांव के समीप से ऑटो पर सवार तीन अपराधी को मौके पर गिरफ्तार करते हुए ऑटो को जब्त कर लिया था. जबकि दो अपराधी भागने में सफल हो गया. थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार चितरंजन पासवान एवं विनोद कुमार बाढ़ एवं नुरसराय थाना क्षेत्र में लूटकाण्ड के मामले में भी जेल जा चुका है. ऑटो पर से सवार जो अपराधी भागने में कामयाब हो गया है, जिसे भी बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है