11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेहटा से हुई लूटकांड का चार घंटे के अंदर पुलिस ने किया पर्दाफाश

टेहटा बाजार से हुए लूट कांड का पुलिस ने चार घंटे के अंदर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सामान को भी बरामद किया है.

मखदुमपुर. टेहटा बाजार से हुए लूट कांड का पुलिस ने चार घंटे के अंदर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सामान को भी बरामद किया है. साथ ही लूट का सामान खरीदने वाले दुकानदार एवं गिरोह के कई सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दरअसल सरेन गांव निवासी रवीना नामक महिला टेहटा बाजार में डॉक्टर को दिखाने आए थी. इसी बीच उसके हैंड पर्स की चोरी हो गई, जिसमे सोने का मंगलसूत्र रखा हुआ था. घटना की सूचना महिला ने टेहटा थाने की पुलिस को दी, पुलिस को पीड़ित महिला ने एक महिला पर शक जाहिर करते हुए उसका हुलिया बताया जिसके बाद टेहटा थाने की पुलिस महिला की तलाश में जुट गई. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महिला ने जिस हुलिए की महिला का जिक्र किया था उसी शक्ल की एक महिला होटल में नाश्ता कर रही थी. जिससे पुलिस ने पूछताछ किया उन्होंने बताया कि पहले तो महिला ना नुकुर करती रही पर जब महिला से सख्ती के साथ पूछताछ किया गया तो उसने अपना दोष स्वीकार करते हुए कही के वे लोग मखदुमपुर स्टेशन के नीचे रहती है और इसी तरह का काम करती है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला निक्कू देवी से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि महिला से लुटा हुआ समान लेकर दूसरी महिला पिंकी देवी एवं दामिनी कुमारी लेकर चली गयी है. पुलिस जब उनदोनो महिला की तलाश में मखदुमपुर पहुंची तो वहां उन महिलाओं ने बताया की वे बेलागंज बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के यहां जाकर मंगलसूत्र को बेच दी है. साथ ही उन महिलाओं ने बताया कि वे लोग जहां भी इस तरह की घटना को अंजाम देती हैं उसे बेलागंज स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में ही बेचती हैं, जिसके बाद पुलिस ने बेलागंज बाजार स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में छापेमारी किया जहां से महिला का लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कृष्णा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर शंकर प्रसाद को भी गिरफ्तार किया. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया के लूट कांड की सूचना प्राप्त होने के महज़ चार घंटे के भीतर ही पूरे ग्रोह का भंडाफोड़ कर उसे गिरफ्तार कर किया गया है. इधर पुलिस की इस तत्परता का लोगों में काफी चर्चा का माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel