मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के देवकली टोल प्लाजा पर शुक्रवार की देर रात टोल कर्मियों से मारपीट एवं लूटपाट का मामला सामने आया है जिसमें टेहटा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. टेहटा थाना में टोल मैनेजर रंजन कुमार यादव द्वारा दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि जबसे उनकी कंपनी टोल ली है तभी से ही कुछ लोकल लोगों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है जिस संबंध में पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा उनके टोल पर आकर मारपीट किया गया और वाहनों को बगैर टोल लिए भगा दिया गया. साथ ही टोल बूथ से लगभग 40 हज़ार रुपये लूट लिया गया है, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए टेहटा थाना में आवेदन दिया गया है. मामले में टेहटा थाने की पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. पूरे मामले को लेकर टेहटा थाने की पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी कैमरे की जांच की जायेगी. मामले में दोषी पाये गये अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

