14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी कर्मी समेत दो पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 186

जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी जिले में दो नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 186 हो गयी.

जहानाबाद : जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी जिले में दो नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 186 हो गयी. हालांकि 124 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 62 एक्टिव केस बचा है. बुधवार को मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज काको पीएचसी का चतुर्थ वर्गीय कर्मी है. वहीं एक अन्य महिला मरीज मोदनगंज प्रखंड से संबंधित है. पॉजिटिव दोनों मरीजों को आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है. पीएचसी का पॉजिटिव मिले कर्मी के आठ परिजनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

मालूम हो कि काको पीएचसी का दो चिकित्सक तथा स्वास्थ्य प्रबंधक पूर्व में ही पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद पीएचसी के 10 कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. मंगलवार की देर रात उनकी जांच रिपोर्ट जिले को प्राप्त हुई, जिसमें एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी पॉजिटिव मिला.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अब तक चार लोग हुए संक्रमित

काको प्रतिनिधि के अनुसार कोरोना संक्रमण प्रखंड क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है जिसके तहत मंगलवार की देर रात काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी का रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है. अधिकतर लोग भयभीत दिखायी दे रहे हैं. बताते चले कि इससे पूर्व काको में पदस्थापित स्वास्थ्य प्रबंधक समेत दो डॉक्टर भी संक्रमित पाये जा चुके हैं, जिसके बाद 7 जून, 10 जून एवं 8 जून को 30 स्वास्थ्यकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन भेजे गये 10 सैंपल की रिपोर्ट देर रात प्राप्त हुई, जिसमें एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी संक्रमित पाया गया. हालांकि अभी 15 एएनएम और आउटसोर्सिंग के 15 कर्मियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार संक्रमितों के मामले पाये जाने से लोग भयभीत है तथा इमरजेंसी सेवा के लिए भी लोग अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं.

काको बाजार के लोग भी हैं भयभीत

काको बाजार के माली टोला निवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चतुर्थवर्गीय कर्मी को कोरोना संक्रमित पाये जाने से उक्त मुहल्ले तथा बाजार निवासी लोगों मे भी हड़कंप मचा है. उक्त मुहल्ले के लोगों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति अपने घर पर रहकर ही अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रहा था तथा वह घरेलू सामानों की खरीदारी मुख्य बाजार से ही करता था. वहीं मुहल्ले सहित बाजार के कई लोग उसके तथा उसके परिजनों के सपंर्क थे, जिससे संपर्क में आये अन्य लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है.

संक्रमित कर्मी के घर को कराया गया सैनिटाइज

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया कि संक्रमित पाये गये कर्मी के घर को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ उनके परिजनों के आठ लोगों के नमूने संग्रह करने के लिए जहानाबाद भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें