14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : धान खरीद के 48 घंटे के भीतर करें राशि का भुगतान : डीएम

खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे संबंधित पदाधिकारियों उपस्थिति में संपन्न हुई.

जहानाबाद नगर. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे संबंधित पदाधिकारियों उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी नेश गोल्ड ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति का कार्य जिले में 15 नवंबर से चलाया जा रहा है. बैठक में समितियों से मिल टैगिंग पर विचार-विमर्श करते हुए डीएम द्वारा दूरी के हिसाब से मिलो को टैग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही धान क्रय कार्य में तेजी लाने एवं किसानों को राशि का भुगतान 48 घंटे में करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि गोदाम की उपलब्धता से संबंधित सभी तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए. प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण कराया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र मे 88 पैक्स एवं नगर पंचायत में 05 पैक्स है एवं 07 व्यापार मंडल है. कुल 86 पैक्स चयनित है. जिले में 28 फरवरी 2025 तक धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सरकार द्वारा धान क्रय के लिए मूल्य निर्धारित किया गया है, जिसमे संधारण धान का मुल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि ग्रेड-ए धान 2389 प्रति क्विंटल है. जिले में कुल 08 पैक्स अरवा राईस मिल है, जिसमें सभी अरवा राईस मिल निबंधित है. 19715 निबंधित किसान है, जिसमें 10191 रैयती किसान तथा 9524 गैर रैयती किसान शामिल हैं. जिले में अब तक 319 किसानों से 2193. 916 एमटी धान क्रय किया गया है. बैठक में डीडीसी डॉ प्रीति, जिला कृषि पदाधिकारी अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel