18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कुर्था में अवैध नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत, हंगामा

मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के समीप एक अवैध निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 38 वर्षीय भूषण बिंद की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक संजय कुमार ने लापरवाही से लगातार चार-पांच इंजेक्शन देने के कारण मरीज की स्थिति बिगड़ गयी.

कुर्था

. मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के समीप एक अवैध निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 38 वर्षीय भूषण बिंद की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम संचालक संजय कुमार ने लापरवाही से लगातार चार-पांच इंजेक्शन देने के कारण मरीज की स्थिति बिगड़ गयी. मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि हल्का बुखार होने पर सामान्य इलाज के लिए नर्सिंग होम लाई थीं, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही ने उनके पति की जान ले ली. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने नर्सिंग होम के सामने कुर्था-लारी मुख्य सड़क को जाम कर जोरदार प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोग नर्सिंग होम संचालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, मानिकपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गये. पुलिस के आश्वासन के बाद धीरे-धीरे जाम हटाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिक खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जहां बिना योग्यता वाले चिकित्सक इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे सभी अवैध नर्सिंग होम पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. बता दे कि कुर्था प्रखंड के कुर्था, मानिकपुर, मोतीपुर समेत कई बाजारों में अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रही है, जहां आये दिन मरीजों की मौत होती है लेकिन अब तक इन अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है जिसकी वजह से नर्सिंग होम संचालकों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel