जहानाबाद. रतनी-फरीदपुर प्रख॑ड के घेजन गांव में अचानक उड़ता हुआ एक पक्षी जमीन पर गिर पड़ा और छटपटा कर मर गया. इसके बाद जिले के प्रखंड क्षेत्र में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है. गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने देखा कि एक पक्षी उड़ता हुआ अचानक नीचे जमीन पर गिर पड़ा. उसे देखकर आसपास के ग्रामीण दौडे और पानी लेकर उसे पिलाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ लड़कों ने इसका वीडियो भी बना लिया. इस घटना के बाद ग्रामीण उक्त क्षेत्र में बर्ड फ्लू फैलने की आंशका जाहिर कर दहशत में हैं. ज्ञात हो कि पिछले 18 फरवरी को शहर के पुलिस लाइन और सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में कौए मृत पाये गये थे जिसके बाद उसे जांच के लिए कोलकाता के फोरेंसिक लैब में भेजा गया था, जहां से उन मृत कौए में बर्ड फ्लू के वायरस पाये जाने की पुष्टि की गयी थी. उसके बाद आसपास के क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. अब इधर, रतनी फरीदपुर प्रखंड के शकूराबाद थाना अंतर्गत घेजन गांव में अचानक एक पक्षी के मरने से नये क्षेत्र में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहां के ग्रामीणों ने मृत पड़े पक्षी का वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे उड़ता हुआ एक पक्षी जमीन पर गिर पड़ा और छटपटाता हुआ मर गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत पक्षी को उन लोगों ने एक पॉलीथिन में सुरक्षित रख लिया है. ग्रामीणों ने उसके शव की जांच और क्षेत्र में छिड़काव की मांग की है. गांव में पहुंची पशुपालन विभाग की टीम : गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को पक्षी मरने की सूचना दिये जाने के बाद शुक्रवार को पशुपालन विभाग की टीम घेजन गांव पहुंची. पशुपालन विभाग की टीम ने उक्त पंछी के शव को जमीन में दफन कर दिया और पूरे क्षेत्र में छिड़काव कर क्षेत्र का सैनिटाइजेशन कराया. पशुपालन विभाग ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि अगर फिर से कई पक्षी इस क्षेत्र में मरा हुआ पाया जाता है या अधिक संख्या में पक्षी मरने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना पशुपालन विभाग को अविलंब उपलब्ध कराए. अधिक संख्या में पक्षी करने के बाद उसके शव के नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा. इधर फिर से कौए के बाद दूसरे पक्षी की मौत पर रतनी फरीदपुर में बर्ड फ्लूू की आशंका से लोगों में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

