13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : हमारा शौचालय-हमारा भविष्य अभियान का शुभारंभ

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान का शुभारंभ डीडसी ने किया.

अरवल. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत शौचालय और ग्रामीण क्षेत्रों में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के रख-रखाव, सौंदर्यीकरण, मरम्मत एवं संरचनात्मक सुधार कार्यों को बढ़ावा देना है. अभियान में विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र और अन्य संस्थागत शौचालयों में खामियों की पहचान कर उनका मरम्मत एवं उपयोगिता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसे प्रभावी बनाने के लिए संबंधित विभाग, जीविका, सहयोगी संस्थानों और समुदाय का सहयोग लिया जायेगा. इस अभियान के दौरान सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की मरम्मत कर उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित की जाएगी और व्यक्तिगत शौचालयों के रख-रखाव के लिए परिवारों को प्रेरित किया जायेगा. अभियान के दौरान सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय और सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ग्राम पंचायत स्तर पर सुंदर एवं चित्रित शौचालयों की पहचान कर प्रविष्टि प्रखंड को भेजी जायेगी, जबकि प्रखंड एवं जिला स्तर पर चयन कर सम्मानित किया जायेगा. उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रखंड स्तर पर रणनीति तैयार की जाये और कार्य योजना का सफल क्रियान्वयन स्वच्छता कर्मियों एवं समुदाय के माध्यम से सुनिश्चित किया जाये. इस क्रम में राज्य मुख्यालय के निदेशानुसार वात्सल्य, पटना के प्रतिनिधि प्रतिमा सिंह ने मुखियाओं को सरपंच संवाद मोबाइल एप्लिकेशन के उपयोग तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ग्राम पंचायतों द्वारा किये जा रहे कार्यों को साझा करने के लिए प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में जिला के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक, जिला समन्वयक और निदेशक, डीआरडीए रितेश कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel