हुलासगंज.
प्रखंड स्तर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं एवं मृत्यु अनुदान योजना से संबंधित नए आवेदनों को स्वीकार करने तथा लाभार्थियों को आ रही समस्याओं एवं शिकायतों के निष्पादन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर का आयोजन 20 से 28 मार्च तक किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. शिविर के सफल संचालन एवं व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ स्वाति कुमारी की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शिविर की रूपरेखा तैयार की गयी तथा योजनाओं के त्वरित और सुचारू निष्पादन पर चर्चा की गयी. नये आवेदनों को प्राप्त कर त्वरित निष्पादन करना, पेंशन योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों की शिकायतों का समाधान, मृत्यु अनुदान योजना के लंबित मामलों का निबटारा, पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना. सभी पात्र नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे इस विशेष शिविर में भाग लें और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करें. अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रखंड कार्यालय में उपस्थित होकर अपने आवेदन जमा करें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क करें.पंचायत प्लानिंग व फैसिलिटेशन फोरम का हुआ गठनजहनाबाद नगर. काको प्रखंड के उतरसेरथू पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में मुखिया सरोज देवी की अध्यक्षता में पंचायत के विकास योजना के चयन एवं क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का गठन किया गया. इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधी विनोद कुमार सिंह एवं हरे राम रॉय के द्वारा उपस्थित विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया गया, कि जीपीपीएफटी का गठन पंचायत में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना के निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में फोरम के सदस्यों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने ने कहा कि स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चयनित थीम में कई ऐसी गतिविधि को समावेश किया गया है, जिसको लागू करने में किसी प्रकार की राशि की जरूरत नहीं है, केवल लोगों की सहभागिता से ही सफल बनाया जा सकता है. इस दौरान मुखिया ने पंचायत को अनेमिया, कालाजार तथा फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने की सहमति प्रकट करते हुए बताया कि हम लोग मिलकर वार्ड स्तर पर भी बैठक का आयोजन कर लोगों को फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए खिलायी जाने वाली दवा के बारे में मिलकर प्रचार प्रसार करने का कार्य करेंगे एवं 10 फरवरी से जो सर्वजन दवा सेवन हुआ है उसका मूल्यांकन किया गया. बैठक में ग्राम स्वराज समिति घोसी के प्रतिनिधि के द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम के रोकथाम करने के लिए उपस्थित सभी लोगों से अपील की. बैठक में पंचायत रोजगार सेवक,कार्यपालक सहायक, आवास सहायक,पंचायत सचिव,वार्ड सदस्य,स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, एएनएम, आशा, विकास मित्र, स्कूल के टीचर, फेथ लीडर के साथ साथ अन्य विभागीय लोग, पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

