29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस पर पीएनबी आरसेटी में स्वच्छता अभियान का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी), जहानाबाद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. विश्व पर्यावरण दिवस पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी), जहानाबाद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण संस्थान परिसर में अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिन्हा, एफएलसी प्रतिनिधि अभय कुमार द्विवेदी, संस्थान के निदेशक नागेश्वर कुमार, ब्यूटी पार्लर की ट्रेनर नमिता जसवाल, संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य तथा ब्यूटी पार्लर बैच की प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया. साथ ही परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों तथा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ, हरित एवं सुंदर पर्यावरण निर्माण का संकल्प लिया. प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति अभियान का हुआ समापन विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 22 मई से 5 जून 2025 तक चलाए गए प्लास्टिक प्रदूषण समाप्ति अभियान का समापन हुआ. यह अभियान डीएम अलंकृता पांडेय के मार्गदर्शन एवं निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) लेखा, प्रशासन एवं स्व-नियोजन डॉ रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विभागीय निदेशों के आलोक में संचालित किया गया था. समापन दिवस पर जिले के सभी पंचायतों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. साथ ही चिह्तनि स्थलों पर वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्त समाज की शपथ भी दिलाई गयी. अभियान के दौरान एकत्रित प्लास्टिक कचरे में से लगभग तीन टन वेस्ट को प्रखंड हुलासगंज स्थित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में प्रोसेस किया गया. इस अभियान का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना एवं स्थानीय स्तर पर इसके निवारण के लिए ठोस कदम उठाना रहा. जिले के सभी पंचायतों ने इस थीम पर प्रशंसनीय कार्य कर एक सशक्त संदेश दिया है. अभियान में सभी पंचायत पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक, बीडीओ एवं स्वच्छ भारत अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की जिला टीम ने स्वच्छता सिपाही की भूमिका में सक्रिय सहभागिता निभायी. निदेशक डॉ मिश्रा ने अभियान में सहयोग देने वाले सभी कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह विश्वास जताया कि सभी इसी तत्परता के साथ पर्यावरण, नदियों एवं जलस्रोतों की रक्षा में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे. काको प्रतिनिधि के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा नगर पंचायत में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सूर्य मंदिर पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन एवं बाजार में लोगों के बीच शपथ ग्रहण कराया. पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में काक़ो बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक की छापेमारी भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel