जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार को एटीएम अपडेट करने के नाम पर जालसाजों ने ओकरी की रहने वाली निरंजन कुमार की पत्नी अनिता कुमारी को निशाना बनाया और उनके खाते से 38,000 रुपये अवैध रूप से निकाल लिए. इस मामले में महिला ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. सूत्रों के अनुसार, महिला ने उज्जीवन बैंक से हाल ही में 50,000 रुपये का लोन लिया था. लोन लेने के दो दिन बाद महिला को फोन आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि लोन लेने के बाद एटीएम अपडेट करना आवश्यक है. महिला जालसाजों के झांसे में आ गई और उनके निर्देशानुसार मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी साझा कर दी. जालसाजों ने महिला के खाते से क्रमिक रूप से 38,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली. महिला का कहना है कि जालसाज लगातार निर्देश देते रहे, जिसके कारण उन्होंने पालन किया. साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने आम लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर भरोसा न करने की चेतावनी भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

