11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारा दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं व मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य अतिथि डीडीसी डॉ प्रीति के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार उपस्थित थे.

जहानाबाद नगर. मंडल कारा में कारा दिवस बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ कैदियों के बीच मनाया गया. कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य अतिथि डीडीसी डॉ प्रीति के द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार उपस्थित थे. बताते चलें कि बिहार जेल मैन्युअल को 12 दिसंबर 2012 को अपनाया गया था, तब से लेकर प्रतिवर्ष बिहार के सभी कारा में 12 दिसंबर को कारा दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिन बंदियों के लिए विशेष मनोरंजन और खेलकूद की व्यवस्था की जाती है. इसी के तहत सर्वप्रथम अध्यक्ष के द्वारा फीता काटकर बंदियों के बीच दो महीने चलने वाले जेल प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया गया और उद्घाटन सत्र में एडीएम विभागीय जांच के द्वारा बल्लेबाजी कर मैच का प्रारंभ किया गया. कैदियों के बीच दो महीने चलने वाले जेल प्रीमियर लीग के लिए पांच टीमें बनाई गयी हैं, जिनके नाम है काको फाइटर, मखदुमपुर किंग्स इलेवन, घोसी वॉरियर, अरवल चैलेंजर, जहानाबाद सुपर 11 और एक प्रशासन की टीम भी बनाई गई है. प्रथम मैच में जहानाबाद सुपर 11 के साथ जहानाबाद प्रशासन की टीम के बीच में मैच हुआ जिसमें जहानाबाद सुपर 11 ने 15 ओवर की मैच में 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में कारा प्रशासन की टीम द्वारा 161 रन बनायी गयी. विजेता टीम को कारा अधीक्षक अजीत कुमार के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके अलावा पुरुष बंदियों के लिए लिए रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था एवं महिला बंदियों के लिए म्यूजिकल चेयर और स्पून रेस का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जेल अधीक्षक अजीत कुमार के साथ-साथ उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल, निधि कुमारी, सुधीर कुमार एवं समस्त कारा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel