11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुरलीधर उच्च विद्यालय में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुरलीधर उच्च विद्यालय में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीपीओ रेणु कुमारी ने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा समाज की गंभीर समस्या है, जिसे रोकने के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण हथियार है. बच्चों को बचपन से ही समानता, सम्मान और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना आवश्यक है. लड़कियों और लड़कों दोनों को शिक्षा, खेल, प्रतियोगिताओं और कैरियर के हर क्षेत्र में बराबर अवसर मिलना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जेंडर आधारित हिंसा के प्रकार एवं उसके दुष्परिणाम, लड़कियों और लड़कों के प्रति समान व्यवहार की आवश्यकता, बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा विद्यालय स्तर पर होने वाली लैंगिक विभेद जैसी समस्याओं पर चर्चा, गुड टच, बैड टच की जानकारी, हेल्पलाइन नंबर 112, 1098, 181 आदि की जानकारी, छात्रों के बीच प्रश्नोत्तर सत्र एवं शपथ दिलायी गयी कि वे विद्यालय और समाज में समानता के वातावरण को बढ़ावा देंगे. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका सुशीला कुमारी एवं संजू कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया और छात्रों को जेंडर समानता पर प्रेरक संदेश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel