13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : जहानाबाद जिले की तीन सीटों के लिए 13 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, प्रत्याशियों की घोषणा बाकी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जायेगा.

जहानाबाद नगर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जायेगा. जहानाबाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान द्वितीय चरण में होगा. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से आरंभ होगी. हालांकि चुनाव की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. इससे कार्यकर्ताओं और नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सभी दलों में टिकट को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं और कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही प्रमुख गठबंधनों में अभी तक सीटों का आधिकारिक बंटवारा नहीं हुआ है. ऐसे में यह तय नहीं है कि किस विधानसभा सीट से कौन उम्मीदवार होगा और किसे पार्टी घर बैठा देगी. संभावित उम्मीदवारों ने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है. कई दावेदार महीनों से मतदाताओं के बीच प्रचार कर रहे हैं और खुद को संभावित प्रत्याशी बता रहे हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रमुख राजनीतिक दल किसे टिकट देते हैं और चुनावी मैदान में कौन उतरता है.

जिले में 10 स्थानाें पर बनाया गया है चेक पोस्ट

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिले में 10 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. खास कर जिले के बॉर्डर इलाके में चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां से जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. जिले को फिलहाल सात कंपनी सेंट्रल फोर्स मिला है जिसे सघन जांच अभियान में लगाया गया है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

अरवल सर्किट हाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारीसह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा सर्किट हाउस का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में निर्वाचन से संबंधित ऑवजर्वर के ठहरने के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंध में नाजारत उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया. साथ ही मरम्मती से संबंधित आवश्यक कार्य किये जाने के लिए भवन निर्माण के सहायक अभियंता को आवश्यक दिशा निदेश दिये गये. पर्यवेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पर्यवेक्षकों को दिये जाने वाली आवश्यक सामग्री का आकलन कर ससमय उसकी तैयारी करना सुनिश्चित करें. जिससे कि निर्वाचन कार्यों को ससमय और पारदर्शी तरीके से किया जा सके. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में साफ-सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel