13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : योजनाओं के कैशबुक अपडेट करें नाजीर : डीडीसी

डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर

. डीडीसी डॉ प्रीति द्वारा मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय एवं मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड में विभिन्न प्रकार के संधारित दस्तावेजों यथा उपस्थिति पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, रक्षी संचिका, अवकाश पंजी, सेवा पुस्त आदि का अवलोकन किया गया. कई पंजियों का अद्यतन संधारण नहीं किया गया था, एक सप्ताह के अंदर सभी पंजी को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. उपस्थित प्रखंड कार्यालय के नाजीर को सभी योजनाओं का कैशबुक अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया. कर्मियों की उपस्थिति पंजी में दर्ज उपस्थिति एवं बायोमीटरिक अटेंडेंस से मिलान किया गया. सभी संबंधित कर्मियों को अनिवार्य रूप से बायोमीटरिक में उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अभिलेख में एफटीओ नं और एफटीओ की तिथि अंकित करने का निर्देश भी डीडीसी के द्वारा दिया गया. प्रखंड परिसर में संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस इकाई पर गुणवत्ता युक्त कचरे की मात्रा बहुत आ रही है जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा उपस्थित प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया गया कि सभी डब्ल्यूपीयू की क्रियाशीलता की जांच करें तथा कचरे की मात्रा संधारित करने वाले पंजी में दैनिक कचरा अपडेट है कि नहीं, इसे नियमित जांचे. इस इकाई पर कार्यरत महिलाओं से पूछताछ के क्रम में पाया गया कि मैक्स कचरा ज्यादा मात्रा में आ जाता है जिससे अलग-अलग करने में काफी कठिनाई होती है. प्रखंड समन्वय को निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उठाव में कार्यरत कर्मियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कचरे का पृथकरण बेहतर तरीके से किया जाए. बीडीओ को निर्देश दिया गया की प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए बैकवर्ड लिंकेज एवं फारवर्ड लिंकेज के लिए बेहतर रणनीति बनाकर कार्य संपादन करें. साथ ही कचरे का अलगाव करने हेतु सभी कर्मियों को प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel