हुलासगंज. मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, नयी दिल्ली से निर्गत पत्र के आलोक में कम्फेड पटना के तहत पूरे बिहार में कार्यरत 23 कृत्रिम गर्भाधान कर्मियों और चार नोडल पदाधिकारियों को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में आयोजित परेड देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा. चयनित कर्मियों को परेड में सपत्नीक भाग लेना होगा. इस अवसर पर मगध मिल्क यूनियन, गया के तहत दो एआइ कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है. अरवल जिले से नारायण कुमार तथा गया से दिलीप कुमार का चयन हुआ है. दोनों को परेड में उपस्थित होना अनिवार्य है. नोडल पदाधिकारी के रूप में डॉ अराधना एवं मगध मिल्क यूनियन के प्रबंध निदेशक हेमेन्द्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रायोजित राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एआइ कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर चयनित किया गया है. सभी चयनित कर्मियों और नोडल पदाधिकारियों को 25 जनवरी तक नयी दिल्ली पहुंच जाना है ताकि गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व कर सकें. इस अवसर से संबंधित अधिकारियों ने कहा कि यह एआइ कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और प्रोत्साहन का क्षण है, जो उनके समर्पण और मेहनत का मान्यता स्वरूप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

