रतनी. शकुराबाद स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभातफेरी के दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त समाज बनाने के उद्देश्य से जागरूकता नारे लगाए और पूरे शकूराबाद क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को नशा के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया. छात्रों ने नशा न करने की शपथ ली प्रभातफेरी समाप्त होने के बाद विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने आजीवन मद्यपान न करने की शपथ ली वहीं संविधान दिवस पर परिचर्चा भी किया गया संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के सभाकक्ष में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. दीपू कुमार, वरीय शिक्षक, ने छात्रों को भारतीय संविधान की संरचना, विशेषताओं और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. रीता रंजन ने भारतीय संविधान के ऐतिहासिक पहलुओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के संचालन तथा आयोजन में शिक्षक अनन्त कुमार, दीपू कुमार, सहित कई शिक्षकों ने सराहनीय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

