प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जहानाबाद नगर. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय बालिका 2 विद्यालय, दक्षिणी काको में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला विकास निगम की जिला परियोजना प्रबंधक प्रियंका सिंह, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ज्योत्सना कुमारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, काको की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुलोचना कुमारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्राओं को माहवारी के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता विधियों, सही सैनिटरी उत्पादों के चयन, व्यक्तिगत स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों एवं इस विषय से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के निवारण पर प्रकाश डाला. छात्राओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और माहवारी से संबंधित समस्याओं को बिना झिझक साझा करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर खिलती कलियां शीर्षक वाली एक जागरूकता वीडियो भी प्रदर्शित की गई, जो माहवारी स्वच्छता को एक सहज, रोचक और सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत करती है. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने हाथों पर रेड डॉट चैलेंज बनाकर इस अभियान को समर्थन दिया तथा विषय से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे जिनका समाधान विशेषज्ञों ने आत्मीयता से किया. कार्यक्रम का मूल उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना था ताकि वे इस प्राकृतिक प्रक्रिया को सम्मानजनक, सुरक्षित और स्वाभाविक रूप में स्वीकार कर सकें. इसके अतिरिक्त इस अवसर पर सिकरिया पंचायत अंतर्गत सिकरिया ग्राम के महादलित टोला में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुचिस्मिता पदम् के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर पदम् ने उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्होंने माहवारी के दौरान अपनाई जाने वाली स्वच्छता विधियों, सही प्रकार के सैनिटरी उत्पादों के उपयोग तथा इसके प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है