12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला मुख्यालय में जहानाबाद डेवेलपमेंट कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

जहानाबाद नगर. जिला मुख्यालय में जहानाबाद डेवेलपमेंट कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में प्रस्तावित जहानाबाद मेडिकल कॉलेज को हुलासगंज प्रखंड के बौरी मौजा के बजाय सीधे जिला मुख्यालय में स्थापित करने की मांग की गयी. ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया कि टाउन में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से मरीजों को बेहतर और शीघ्र चिकित्सा सुविधा मिलेगी, साथ ही छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा का मार्ग खुलेगा. यह भी उल्लेख किया गया कि टाउन में पहले से मौजूद आधारभूत संरचना, जैसे कि सड़क, रेल, बिजली, जल और इंटरनेट सुविधा, निर्माण कार्य को अधिक सुगम और लागत प्रभावी बनायेगी. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि टाउन में मेडिकल कॉलेज के आने से न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी. निजी क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, हॉस्टल, होटल और अन्य सहायक संस्थाएं विकसित होंगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ज्ञापन में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के हालिया मानदंडों का हवाला देते हुए कहा गया कि टाउन स्थित कृषि फार्म की भूमि मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए उपयुक्त है और सभी आवश्यक मापदंडों को पूरा करती है. प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस मांग को माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाया जाये और बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड को टाउन स्थित भूमि की तकनीकी जांच और आकलन के लिए निर्देशित किया जाये. यह मांग न सिर्फ जनभावना की अभिव्यक्ति है, बल्कि जहानाबाद के सुनियोजित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कृषि फार्म की जमीन का सर्वे कर के स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है तथा विभाग से निर्देश की प्रतीक्षा है. प्रतिनिधि मंडल में जेडीसी अध्यक्ष देवांशु दीपक, उपाध्यक्ष अमित कुमार, अमित कैप्टन, पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रकाश, राहुल कुंमार समेत कई शामिल थे. जेडीसी देवांशु दीपक ने बताया कि जनभावनाओं और मानक दोनो के अनुसार शहरकृषि फार्म ही उपयुक्त स्थल है. आवश्यकता पढने पर डीएम से लेकर सीएम तक दबाव बनाने एवं आंदोलन करने से जेडीसी पीछे नही हटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel